लवले, 19 अगस्त (आ.प्र.)
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) सिम्बायोसिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट की शुरुआत कर रही है. यह कार्यक्रम बुधवार (20 अगस्त) को शाम 4:30 बजे एसआईयू परिसर, लवले, पुणे के ऑडिटोरियम में होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. सिम्बायोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष तथा सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) एस. बी. मुजुमदार, समारोह की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ डॉ. विद्या येरवड़ेकर (सिम्बायोसिस की प्रधान निदेशक और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल - डीम्ड यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर), डॉ. रामकृष्णन रमन (सिम्बायोसिस इंटरनेशनल - डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति) और प्रो. (डॉ.) लवलीन गौर (एसएआईआई की निदेशक) इस समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथि होंगे.