पुणे-लोनावला रेलवे मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन को मंजूरी

21 Aug 2025 15:01:52

bfbf


 पुणे, 20 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे-लोनावला के बीच उपनगरीय रेलगाड़ियों की कनेक्टिविटी बढ़ाने और इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से तीसरी और चौथी लाइन की लंबे समय से चल रही मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा समिति की बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दी गई्‌‍. यह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजना होगी. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल इस परियोजना के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार से संपर्क साध रहे थे. केंद्र सरकार ने पहले ही इस योजना पर सकारात्मक संकेत दिए थे. अब राज्य सरकार की मंजूरी के बाद पुणेकरों को यह एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इस परियोजना का खर्च केंद्र और राज्य सरकार बराबर- बराबर वहन करेंगे. इसके लिए मोहोल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री अेिशनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग रखी थी और उसका लगातार फॉलो-अप भी किया था. इस निर्णय के बाद अब दोनों नई लाइनें बिछाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे पुणे-लोनावला के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. मुरलीधर मोहोल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार का कार्य युद्धस्तर पर किया है. पूरे देश में रेलवे का जाल तेजी से फैलाया गया है और जहां जशरत है वहां नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं. अेिशनी वैष्णव के नेतृत्व में यह काम और तेज हुआ है. पुणे-लोनावला के बीच बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते ह्‌ैं‍. तीसरी और चौथी लाइन बनने से इस मार्ग की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.उन्होंने आगे कहा कि इन दो नई लाइनों से रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ेगी, मालगाड़ियों के कारण होने वाली भीड़भाड़ कम होगी और एक्सप्रेस गाड़ियों की गति भी बढ़ेगी. इसका सीधा लाभ औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार जगत, नौकरीपेशा और विद्यार्थियों को मिलेगा. सबसे अहम बात यह है कि सड़क यातायात का दबाव भी काफी कम होगा. मोहोल ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुती सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने वेिशास जताया कि इस परियोजना की आगे की प्रक्रिया अब तेजी से पूरी होगी और जल्द ही काम का प्रत्यक्ष रूप से शुरूआत होगी. 
Powered By Sangraha 9.0