गणेशोत्सव के लिए ‌‘मिठाईवाला‌’ ने लांच किया ‌‘श्री गणेश छप्पन भोग महाप्रसाद‌’

21 Aug 2025 10:44:41

chappan

 वडगांव शेरी, 20 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 आगामी गणेशोत्सव पर शहर की प्रतिष्ठित स्वीट शॉप ‌‘मिठाईवाला‌’ ने पहली बार ‌‘श्री गणेश छप्पन भोग महाप्रसाद‌’ लांच किया है. परंपरा और आधुनिकता के संगम इस अनूठे कॉन्सेप्ट के तहत भक्त अब घर बैठे बप्पा को 56 दिव्य व्यंजन अर्पित कर सकेंगे. भारतीय संस्कृति में भगवान को छप्पन भोग अर्पण आस्था और समर्पण का प्रतीक है और मिठाईवाला ने इसी भाव को आधुनिक स्वरूप में पुणेवासियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. फिलहाल मिठाईवाला की प्रीमियम स्वीट शॉप शहर के वडगांव शेरी में संचालित हो रही है और जल्द ही शहर के विभिन्न प्रमुख इलाकों में 10 नई शाखाएं खोलकर मिठाईवाला प्रीमियम इंडियन स्वीट्स का सबसे बड़ा नाम बनने की ओर अग्रसर है. मिठाईवाला के फाउंडर डॉ. परमानन्द शर्मा ने कहा कि हमारे लिए मिठाई सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि परंपरा और भावनाओं का संगम है. पुणेवासियों के भरोसे और प्यार ने हमें 4.9 की रेटिंग दी है. हमारा लक्ष्य है कि मिठाईवाला हर पुणेकर के हर उत्सव और हर घर की मिठास का हिस्सा बने. मिठाईवाला, पक्ष किचन प्रा. लिमिटेड का एक प्रीमियम ब्रांड है, जो मल्टी-ब्रांड क्लाउड किचन मॉडल और प्रीमियम फूड कॉन्सेप्ट्‌‍स के लिए प्रसिद्ध है. पक्ष किचन प्रा. लिमिटेड ने भारतीय खाद्य उद्योग में बहुत तेजी से बढ़ता ब्रांड है जिसने गुणवत्ता और नवाचार का नया मानक स्थापित किया है.
 
 
मिठाईवाला की विशिष्ट पहचान (यूएसपी)

 मिठाईवाला प्रीमियम भारतीय मिठाइयों का प्रतीक है, जहां हर मिठाई में स्वाद और परंपरा का अनोखा मेल मिलता है. यह पुणे की एकमात्र मिठाई की दुकान है जिसे 4.9 की गूगल रेटिंग मिली है. यह शुद्ध देशी घी और स्वयं निर्मित मावे से मिठाइयां बनाते हैं, जिससे शुद्धता और गुणवत्ता का पूरा भरोसा मिलता है. इनकी नो कॉम्प्रोमाइज ऑन क्वालिटी नीति हर मिठाई को खास बनाती है.
Powered By Sangraha 9.0