इस्लामाबाद, 20 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में बारिश जनित हादसाें में 11 लाेगाें की माैत हाे गई और 10 अन्य घायल हाे गए. स्थानीय अधिकारियाें ने बुधवार काे बताया कि भारी बारिश के कारण कई इलाके झीलाें में तब्दील हाे गए और अनेक उड़ानें बाधित हुईं तथा बिजली गुल हाे गई. बारिश के पानी में डूबने और करंट लगने से भी लाेगाें की माैत हुई है. पाकिस्तान में अब तक 700 से ज्यादा लाेगाें की मृत्यू हाे चूकी हैं. राहत एंव बचाव विभाग के अनुसार, दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी कराची में बीती मंगलवार सुबह से हाे रही भारी बारिश के बाद बिजली का करंट लगने, डूबने और दीवार गिरने की घटनाओं में कई लाेगाें की माैत हाे गई.