सूरत में मालिक ने करवाए 32 कराेड़ के हीरे चाेरी : हीरा व्यापारी गिरफ्तार

21 Aug 2025 13:54:52
 
देवेंद्र कुमार
 
 
सूरत, 20 अगस्त (वि.प्र.) गुजरात के सूरत में 32 कराेड़ के हीरा चाेरी केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.
 
मुख्य आराेपी कंपनी का मालिक देवेंद्र कुमार चाैधरी ही निकला. उसने इंश्याेरेंस की रकम हड़पने के लिए साजिश रची थी. देवेंद्र ने साजिश में अपने दाेनाें बेटाें, ड्राइवर और उसके दाे साथियाें काे शामिल किया था. कापाेद्रा पुलिस और सूरत क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफाेड़ किया. पुलिस के मुताबिक, डीके एंड संस डायमंड कंपनी के मालिक देवेंद्र कुमार चाैधरी ने बताया कि उस पर कर्जा बढ़ गया था. इसी वजह से उसने हीरे चाेर की साजिश रची. ड्राइवर और उसके दाे साथियाें से 10 लाख में डील की. एडवांस में 5 लाख भी दिए थे. कापाेद्रा के एक काॅम्पलेक्स में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी में यह चाेरी 15 से 17 अगस्त के बीच हुई थी. 15 अगस्त, जन्माष्टमी और इसके बाद रविवार के चलते काॅम्प्लेक्स और मार्केट तीन दिनाें से बंद था.
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0