बाणेर-बालेवाड़ी की ट्रैफिक समस्या कब होगी हल ?

22 Aug 2025 14:25:31

bfdbfd
 
बाणेर, 21 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

बाणेर, बालेवाड़ी और म्हालुंगे क्षेत्र की तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण यहां के नागरिकों को प्रतिदिन भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. खासकर सदानंद होटल के पास राधा चौक और एनएच-4 हाइवे के नीचे स्थित पुल के पास रोजाना गंभीर जाम की स्थिति बनती है. इसी समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पुणे शहर अध्यक्ष समीर बाबूराव चांदेरे ने उपमुख्यमंत्री एवं पुणे के पालकमंत्री अजित पवार को विस्तृत ज्ञापन सौंपा. नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार स्वयं सक्रिय होकर पहल कर रहे हैं. इसी संदर्भ में समीर चांदेरे ने बुधवार को अजित पवार से मुलाकात कर विस्तृत मांग का पत्र पेश किया. इस ज्ञापन में म्हालुंगे गांव से बाणेर को जोड़ने वाले 36 मीटर चौड़े मार्ग पर दोमंजिला पुल, बालेवाड़ी गांव के 24 मीटर चौड़े मार्ग पर अंडरपास और म्हालुंगे गांव से आने वाले 30 मीटर चौड़े डीपी रोड पर एक और अंडरपास बनाने की मांग की गई है. इन तीनों परियोजनाओं के पूर्ण होने पर वाकड़ से सूस खिंडी तक के ट्रैफिक दबाव में बड़ी राहत मिलेगी. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि समस्या का विस्तृत अध्ययन कर व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा.  
 
समस्या के हल के उपायों के प्रस्ताव पेश किए

बाणेर-बालेवाड़ी-म्हालुंगे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इस मुद्दे पर मैंने अजित पवार के सामने ठोस प्रस्ताव रखे. उन्होंने तत्परता से इस पर संज्ञान लिया और उपाययोजना का आश्वासन दिया. मैं इसके लिए उनका हृदय से आभारी हू्‌ं‍. इन परियोजनाओं के अमल में आने पर हजारों नागरिकों की यात्रा सुगम होगी और उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी राहत मिलेगी.
- समीर बाबुराव चांदेरे (अध्यक्ष, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, पुणे शहर)  
Powered By Sangraha 9.0