ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के संयाेजक सम्राट चाैधरी ने कहा - नए निर्णय से व्यापारियाें सहित आम आदमी काे बड़ी राहत मिलेगी
टूथपेस्ट, सभी तरह के साबुन, एंटीबायाेट्निस, पेन किलर्स, माेबाइल, कम्प्यूटर, प्रेशर कुकर सहित आम उपयाेग की वस्तुओं के दामाें में गिरावट आएगी
नई दिल्ली, 21 अगस्त (वि.प्र.) आखिरकार ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स द्वारा जीएसटी के 5% और 18% स्लैब काे मंजूरी दे दी गयी. जीएसटी में अब 12% तथा 28% वाले स्लैब पूरी तरह से खत्म हाे जायेंगे. इसका खास असर पड़ेगा और दैनिक उपयाेग में हाेने वाली चीजें सस्ती हाे जायेंगी.
ॠजच के संयाेजक सम्राट चाैधरी ने स्पष्ट रुप से कहा कि इस निर्णय से व्यापारियाें के साथ-साथ आम आदमी काे भी बड़ी राहत मिलेगी. राेजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली विभिन्न उपयाेगी चीजाें-टूथपेस्ट, साबुन, एंटीबायाेट्निस, पेनकिलर्स, माेबाइल, कम्प्यूटर,प्रेशर कुकर के दामाें में गिरावट आने से लाेगाें काे यह सस्ती कीमताें में अब उपलब्ध हाेने लगेंगी.
जीएसटी दराें काे युक्तिसंगत बनाने पर राज्य