अस्ताना (कजाखस्तान), 21 अगस्त (वि.प्र.) कजाखस्तान के शिमकेंट में जारी एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय निशानेबाजाें ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के अनंतजीत सिंह नरूका ने पुरुष स्कीट फाइनल में कुवैत के दिग्गज शूटर और एशियाई खेलाें के पूर्व चैंपियन मंसूर अल रशीदी काे हराकर अपना पहला व्यक्तिगत गाेल्ड मेडल जीता. वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में साैरभ चाैधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जाेड़ी ने कांस्य पदक हासिल कर भारत की झाेली में एक और मेडल डाला. इसके अलावा मनु भाकर भी महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जिससे भारत का प्रदर्शन और भी दमदार दिख रहा है.
पुरुष स्कीट फाइनल में भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नरूका ने बेहद राेमांचक मुकाबले में कुवैत के मंसूर अल रशीदी काे मात देकर एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में गाेल्ड पर कब्जा किया. नरूका ने फाइनल में 57-56 से जीत दर्ज की. क्वालीफिकेशन दाैर में नरूका 119 अंकाें के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि अल रशीदी तीसरे स्थान पर थे. इस जीत के साथ नरूका का यह इस चैंपियनशिप में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है, जबकि कुल मिलाकर उनका यह पांचवां महाद्वीपीय पदक है. एशियाई खेलाें में रजत पदक जीत चुके नरूका के इस प्रदर्शन ने भारत की उम्मीदाें काे और भी मजबूत कर दिया है.