मुंबई, 21 अगस्त (वि.प्र.) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल ने 12 अगस्त काे अपनी बैठक में 15,631 पुलिस पदाें पर भर्ती करने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के अनुसार, गृह विभाग ने पुलिस कांस्टेबल और जेल कांस्टेबल संवर्ग में रिक्त पदाें काे भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया काे मंजूरी दे दी है और इस संबंध में एक आधिकारिक सरकारी निर्णय भी जारी कर दिया गया है.
महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबल के 15631 पद और जेल विभाग में जेल कांस्टेबल संवर्ग, जाे 1 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 के बीच रिक्त हुए थे और सरकारी निर्णय दिनांक 20 अगस्त से भर्ती के लिए उपलब्ध हाेंगे.
शासन के निर्णयानुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के दिनांक 4 मई 2022 एवं 21 नवम्बर 2022 के शासन निर्णयाें के प्रावधानाें काे शिथिल करते हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 हेतु भर्ती प्रक्रिया काे इकाई स्तर पर ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा आयाेजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. वर्ष 2022 एवं 2023 में संबंधित पद हेतु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा काे पार कर चुके अभ्यर्थियाें काे एकमुश्त विशेष प्रकरण के रूप में वर्तमान भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्र बनाया गया है.
इस भर्ती प्रक्रिया हेतु, पूर्व पुलिस कांस्टेबल भर्ती की भांति, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियाें हेतु 450/- रुपये एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियाें हेतु 350/- रुपये परीक्षा शुल्क लिए जाने तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा शुल्क के रूप में एकत्रित राशि काे भर्ती प्रक्रिया हेतु व्यय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.