नई दिल्ली, 21 अगस्त (वि.प्र./वार्ता) विपक्षी गठबंधन इंडिया के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम काेर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार काे नामांकन भरा. रेड्डी ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया. खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने.
नामांकन के समय लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, साेनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई बड़े नेता माैजूद रहे.
रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी काे पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर काे हाेगा. नामांकन दाखिल करने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार से जुड़ा है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है.