नई दिल्ली, 21 अगस्त (वि.प्र./वार्ता) देश के पश्चिमी हिस्से महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है. दाेनाें राज्याें में गुरुवार काे रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में यमुना के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया है.
40 गांव अलर्ट पर हैं. मथुरा में यमुना नदी कटान के बाद अपना मूल रास्ता छाेड़कर 2 किमी दूर बह रही हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हाे गया है. गंगाेत्री हाईवे धरासू पुराना थाना और साेनागढ़ के पास ब्लाॅक है. यमुनात्री हाईवे भी नारदचट्टी के पास बंद है. कुथनाैर में ट्रैफिक शुरू हाे गया है. बाकी जगहाें पर मलबा हटाने का काम जारी है.
इधर, गुजरात के तटीय जिलाें में बुधवार काे भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. जूनागढ़ जिले में 12 घंटाें में 331एमएम बारिश हुई. एनडीआरएफ ने पाेरबंदर जिले के एक स्कूल में फंसे 46 बच्चाें और 4 टीचर्स काे बचाया. वहीं, महाराष्ट्र में तेज बारिश का दाैर जारी है. माैसम विभाग ने बुधवार काे राज्य के कुछ इलाकाें में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.