सह्याद्रि हॉस्पिटल्स द्वारा मरीजों हेतु‌ ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा'अभियान

22 Aug 2025 14:06:07

bfb
  डेक्कन, 21 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
देश में लाखों मरीजों को सही अंग नहीं मिल पाते. इसलिए, उन्हें अपनी जान बचाने के लिए अंग-प्रत्यारोपण का इंतजार करना पड़ता है. इसी पृष्ठभूमि में, सह्याद्री हॉस्पिटल्स ने ‌‘जिंदगी मिलेगी दोबारा' अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य आम जनता में अंगदान के प्रति जागरूकता पैदा करना और नागरिकों को अंगदान का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. सह्याद्रि हॉस्पिटल्स का यह अभियान 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा. इस दौरान, इसे पुणे, नासिक, कराड और अहिल्यानगर के सभी सह्याद्रि हॉस्पिटल्स में लागू किया जाएगा. इसमें सोशल मीडिया पर भ्रांतियों को दूर करने के लिए वीडियो, अपील और जानकारी प्रसारित की जा रही है. नागरिकों को प्रत्यक्ष जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से अंगदान की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बताया गया कि इस अभियान के तहत, नागरिक आधिकारिक वेबसाइट www.ZindagiMilegiDobara. com पर जाकर ऑनलाइन अपनी शपथ दर्ज करा सकते हैं. वह ‌‘सह्याद्रि अस्पताल' की विभिन्न इकाइयों, कॉर्पोरेट कार्यालयों और मेट्रो स्टेशनों पर स्थित अंगदान केंद्रों पर जाकर भी अपनी शपथ दर्ज करा सकते हैं. प्रशिक्षित स्वयंसेवक पूरी प्रक्रिया में इच्छुक लोगों का मार्गदर्शन करेंगे.
 
भारत में मृतक अंगदान की दर बहुत कम है. देश में अंगदान की दर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 1 से भी कम है. वर्ष 2024 में, देश में लगभग 18,900 अंग-प्रत्यारोपण किए गए. विश्व स्तर पर प्रत्यारोपणों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. हर साल लगभग 1.75 लाख रोगियों को गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है. लगभग 50,000 रोगी यकृत, हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.  
Powered By Sangraha 9.0