पुणे-काेल्हापुर हाइवे पर टाेल वसूली बंद हाे

22 Aug 2025 15:06:36
 
पुणे-काेल्हापुर.jpg
 
काेल्हापुर, 21 अगस्त (वि.प्र.) स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने पुणे- बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर पुणे से काेल्हापुर और कागल से बेलगाव तक टाेल वसूली राेकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण काे कानूनी नाेटिस भेजा है. राजू शेट्टी ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले एक हफ्ते के भीतर इस संबंध में कार्रवाई नहीं करता है, ताे वह अगले हफ्ते अवमानना याचिका दायर करेंगे.
 
राजू शेट्टी ने कहा कि सुप्रीम काेर्ट के फैसले के अनुसार, पुणेकाेल्हापुर और कागल-बेलगाव दाेनाें राष्ट्रीय राजमार्गाें पर वाहन मालिकाें से टाेल वसूली नहीं की जा सकती. बुधवार काे मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण काे इन दाेनाें राजमार्गाें पर टाेल वसूली तुरंत राेकने के लिए कानूनी नाेटिस दिया है. शेट्टी ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले एक हफ्ते के भीतर इस संबंध में कार्रवाई नहीं करता है, ताे वह अगले हफ्ते अवमानना याचिका दायर करेंगे.
 
Powered By Sangraha 9.0