अग्रबंधु सेवा समिति का निःशुल्क हेल्थ शिविर संपन्न

23 Aug 2025 14:56:27
  
bfdbf
मुंबई, 22 अगस्त (आ. प्र.)

अग्रबंधु सेवा समिति ने संस्थाध्यक्ष अमरीशचन्द्र अग्रवाल की पहल पर अपने सभी सदस्यों और आम जनता के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया. ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल एवं सुयक्त मंत्री अनिल आर. अग्रवाल ने संयुक्त जानकारी में बताया कि इस हेल्थ चेकअप शिविर के माध्यम से ओरल कैंसर टेस्ट, प्रोस्टेट कैंसर टेस्ट, सर्वाइकल कैंसर टेस्ट के साथ ब्लड प्रेशर, सीबीसी टेस्ट, रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट के अलावा डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोगों के उपचार हेतु सलाह प्रदान की गई. संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक तंगी एवं जागरूकता की कमी के कारण बहुत महिलाएं समय पर कैंसर जांच नहीं करवा पाती हैं, जिससे वे अन्य जटिल बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं. इसी संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर इस निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था. कर्मठ सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल एवं उपाध्यक्षा स्नेहलता गुप्ता व ज्योति अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप के कैंसर केयर कार्यक्रम में स्पेशलिस्ट हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, बोरवली, मुंबई के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी उपस्थितों का टेस्ट कर शिविर को सफल बनाया गया. इस आयोजन में ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) की प्रेरणा, मानद्‌‍ मंत्री उदेश अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल का मार्गदर्शन एवं महिलाध्यक्षा सुधा अग्रवाल व महिला मंत्री मधु अग्रवाल का अहम योगदान रहा.  
Powered By Sangraha 9.0