अग्रबंधु सेवा समिति का निःशुल्क हेल्थ शिविर संपन्न

23 Aug 2025 12:15:00
 
अग्रबंधु सेवा
 
मुंबई, 22 अगस्त (आ. प्र.) अग्रबंधु सेवा समिति ने संस्थाध्यक्ष अमरीशचन्द्र अग्रवाल की पहल पर अपने सभी सदस्याें और आम जनता के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का सफल आयाेजन किया. ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल एवं सुयक्त मंत्री अनिल आर.
 
अग्रवाल ने संयुक्त जानकारी में बताया कि इस हेल्थ चेकअप शिविर के माध्यम से ओरल कैंसर टेस्ट, प्राेस्टेट कैंसर टेस्ट, सर्वाइकल कैंसर टेस्ट के साथ ब्लड प्रेशर, सीबीसी टेस्ट, रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट के अलावा डाॅक्टराें द्वारा स्त्री राेगाें के उपचार हेतु सलाह प्रदान की गई.
 
संयुक्त काेषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक तंगी एवं जागरूकता की कमी के कारण बहुत महिलाएं समय पर कैंसर जांच नहीं करवा पाती हैं, जिससे वे अन्य जटिल बीमारियाें की चपेट में आ जाती हैं. इसी संवेदनशीलता काे ध्यान में रखकर इस निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयाेजन किया गया था. कर्मठ सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल एवं उपाध्यक्षा स्नेहलता गुप्ता व ज्याेति अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप के कैंसर केयर कार्यक्रम में स्पेशलिस्ट हेल्थकेयर ग्लाेबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, बाेरवली, मुंबई के अनुभवी डाॅक्टराें की टीम द्वारा सभी उपस्थिताें का टेस्ट कर शिविर काे सफल बनाया गया. इस आयाेजन में ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) की प्रेरणा, मानद् मंत्री उदेश अग्रवाल तथा काेषाध्यक्ष गाेपालदास गाेयल का मार्गदर्शन एवं महिलाध्यक्षा सुधा अग्रवाल व महिला मंत्री मधु अग्रवाल का अहम याेगदान रहा.
Powered By Sangraha 9.0