मुंबई, 22 अगस्त (आ. प्र.) जनसेवक व पूर्व सांसद गाेपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पिछले 15 वर्षाें से रुके गाेरेगांव (प) स्थित आर.एन.ए. एक्जाेटिका प्राेजेक्ट की वजह से 300 से अधिक फ्लैट खरीदाराें का मसला उठाया. सीएम ने संबंधित अधिकारियाें से बातकर तुरंत समाधान निकालने की बात कही. गाेपाल शेट्टी पिछले कुछ महीनाें से इस गंभीर मुद्दे पर लगातार काम कर रहे हैं और इस काम में भी फ्लैटधारकाें काे जल्द से जल्द घर मिले, इस पर चर्चा हुई. उन्हाेंने मुंबई के ताड़देव स्थित वेलिंगटन साेसायटी भवन में रहने वाले निवासियाें के लिए अधिभाेग प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. साथ ही उन्हाेंने मांग रखी कि गणेशाेत्सव के दाैरान बीएमसी द्वारा भवन में वैध रूप से निवास कर रहे निवासियाें काे बेदखल न किया जाए. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी काे तुरंत फाेन पर निर्देश दिए. गाेपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि आर.एन.ए. एक्साेटिका प्राेजेक्ट परियाेजना का शिलान्यास गणेशाेत्सव से पहले किया जाए और काम तुरंत शुरू हाे जिससे 300 परिवाराें काे जल्दी उनके सपनाें का घर मिल सके.