शिमकेंट (कजाकिस्तान), 22 अगस्त (वि.प्र.) भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वालारिवान ने शुक्रवार काे यहां 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 253.6 का स्काेर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्हाेंने विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं और इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है.
चीन की शिनलू पेंग ने 253 अंक के साथ रजत पदक जबकि काेरिया की यूंजी क्वाेन (231.2) ने कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घाेष आठ निशानेबाजाें के फाइनल में 208.9 अंक हासिल करके चाैथे स्थान पर रहीं.
एलावेनिल वालारिवान भारत की स्टार निशानेबाजाें में से एक हैं. उन्हाेंने हाल के वर्षाें में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम राेशन किया है. वे विशेष रूप से 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में प्रतिस्पर्धा करती हैं.
एलावेनिल का जन्म दाे अगस्त 1999 काे तमिलनाडु में हुआ था और उनका पालनपाेषण गुजरात में हुआ. उन्हाेंने बहुत कम उम्र में निशानेबाजी की ओर रुझान दिखाया और जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियाेगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया.
उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियाें में से एक है 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप (म्यूनिख और रियाे डी जनेरियाे) में स्वर्ण पदक जीतना, जिससे वह इस इवेंट में शीर्ष भारतीय महिला शूटराें में शामिल हाे गईं.
इसके अलावा उन्हाेंने 2018 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत काे कई पदक दिलाए.
एलावेनिल ने 2021 टाेक्याे ओलंपिक के लिए काेटा हासिल करने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहीं. वे लगातार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 शूटराें में बनी रही हैं और उनका शांत स्वभाव व अनुशासन उन्हें एक कुशल खिलाड़ी बनाता है.
उनकी सफलता ने भारत में महिला निशानेबाजाें के लिए प्रेरणा का काम किया है और भविष्य में उनसे ओलंपिक पदक की भी उम्मीद की जा रही है.