सुप्रीम काेर्ट ने पत्रकार करण थापर, सिद्धार्थ वरदराजन काे दी गिरफ्तारी से बड़ी राहत

23 Aug 2025 15:18:56
 
सुप्रीम काेर्ट
 
नई दिल्ली, 22 अगस्त (वार्ता) सुप्रीम काेर्ट ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर और सिद्धार्थ वरदराजन काे उनके खिलाफ असम में दर्ज एक मुकदमे में राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर शुक्रवार काे अंतरिम राेक लगा दी. जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जाॅयमाल्या बागची की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन के अनुराेध पर यह आदेश पारित किया. पीठ के समक्ष वरिष्ठ एडवाेकेट रामकृष्णन ने मामले का विशेष उल्लेख किया. उन्हाेंने दाेनाें वरिष्ठ पत्रकाराें का पक्ष रखते हुए दलील दी कि असम पुलिस की ओर से दर्ज एक मुकदमे में याचिकाकर्ताओं काे शीर्ष अदालत ने अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी. इसके बाद भी उन्हें एक अन्य मामले में समन जारी किया गया है. इस पर पीठ ने मामले काे 15 सितंबर तक स्थगित करते हुए कहा कि इस बीच याचिकाकर्ता वरदराजन और थापर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत दर्ज मुकदमे में काेई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, बशर्ते कि वह जांच में शामिल हाें और सहयाेग करें. यह मामला ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक कथित आपत्तिजनक लेख प्रकाशित करने पर असम के माेरीगांव थाने में 11 जुलाई काे दर्ज किया गया था.
Powered By Sangraha 9.0