लोकमान्यनगर की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे

24 Aug 2025 15:14:37
 
vdvd
नवी पेठ, 23 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अगले सप्ताह लोकमान्यनगर की समस्याओं और निर्माण संबंधी मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. पूर्व सांसद और पुणे म्हाडा अध्यक्ष शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने एक्शन कमेटी को यह ओशासन देते हुए कहा कि हम इस बारे में उनसे चर्चा करेंगे. लोकमान्यनगर बचाव एक्शन कमेटी के सदस्यों ने 21 अगस्त को पुणे म्हाडा कार्यालय में शिवाजीराव आढलराव पाटिल और पुणे म्हाडा के सीईओ राहुल साकोरे से विस्तार से मुलाकात की. इस दौरान एक्शन कमेटी के लगभग 50 सदस्य मौजूद थे. गौरतलब है कि पुनर्विकास परियोजना के स्थगन के विरोध में 17 अगस्त को लोकमान्यनगर में एक विरोध प्रदर्शन किया गया था. समिति ने कहा कि शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने स्वयं उस आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बैठक का प्रस्ताव रखा था. इस बैठक के दौरान, अध्यक्ष को लोकमान्यनगर में वर्षों से रुकी हुई पुनर्विकास प्रक्रिया और इमारतों की जर्जर स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई, क्योंकि इस रोक ने पुनर्विकास प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में सभी सोसायटियों के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर दी है. एक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एक विस्तृत बयान अध्यक्ष को दिया गया. समिति ने उम्मीद जताई है कि सरकार और संबंधित अधिकारी पुनर्विकास पर लगी रोक हटाने के लिए जल्द ही कार्रवाई करेंगे. लोकमान्यनगर के निवासियों का यह संघर्ष उनके घरों के लिए, उनके सपनों को पूरा करने के लिए एक संघर्ष है. अतः सभी समिति सदस्यों ने इस बैठक के बाद अपना दृढ़ निश्चय घोषित किया कि समय आने पर इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा.
 
Powered By Sangraha 9.0