प्रसिद्ध लेखक अच्युत गोडबोले का ‌‘अमृतसिद्धि समारोह‌’ संपन्न

25 Aug 2025 13:37:45

godbole


 पुणे, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


प्रसिद्ध लेखक अच्युत गोडबोले 75 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी और लोकमान्य कल्चरल फाउंडेशन की ओर से पुणे स्थित गोखले इंस्टीट्यूट के काले सभागृह में अमृतसिद्धि समारोह आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर और डॉ. आनंद नाडकर्णी मुख्य अतिथि रहे, जबकि सोसायटी के अध्यक्ष किरण ठाकुर ने अध्यक्षता की.  समारोह में उदीयमान कलाकार मेहेर परलेकर तथा जयश्री काले और जागृति सेवा संस्था को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कुछ नई पुस्तकों का भी प्रकाशन हुआ. कार्यक्रम का संचालन वसुंधरा काशीकर ने किया और आभार प्रदर्शन आभा औटी ने किया. समापन भैरवी गायन के साथ हुआ.
Powered By Sangraha 9.0