पूजा पाल काे भाजपा वाले मार देंगे : अखिलेश यादव

25 Aug 2025 14:30:20
 

BJP 
 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आराेप लगाया है. लखनऊ में रविवार काे प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्हाेंने कहा- विधायक पूजा पाल काे भाजपा वाले मार देंगे, जेल हम लाेग जाएंगे. इसलिए जांच हाेनी चाहिए कि पूजा पाल काे किससे खतरा है? यूपी सरकार पर भराेसा नहीं कर सकते. उन्हाेंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि काेई सीएम से मिल रहा हाे और उसे जान का खतरा हाे. इस मामले में सपा ने गृहमंत्री काे लेटर लिखा है. पूरी जांच की जानी चाहिए. पूजा पाल जितने साल तक सपा के साथ थीं, तब उन्हें काेई जान का खतरा नहीं था. दरअसल, दाे दिन पहले पूजा पाल ने ए्नस पर लेटर पाेस्ट करके अखिलेश यादव पर आराेप लगाया था. उन्हाेंने कहा था कि अगर मेरे पति की तरह मेरी हत्या हाे ताे इसका दाेषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव काे माना जाए. 14 अगस्त काे अखिलेश ने पूजा पाल काे पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. पूजा पाल ने विधानसभा सत्र के दाैरान सीएम याेगी की तारीफ की थी. कहा था कि उन्हाेंने माफिया अतीक अहमद काे मिट्टी में मिलाया. पूजा की इस स्पीच के करीब 8 घंटे बाद ही अखिलेश ने उनकाे पार्टी से बाहर कर दिया था. अखिलेश ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री काे भी जवाब दिया.
 
Powered By Sangraha 9.0