चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से लिया संन्यास

25 Aug 2025 14:34:26
 
 

cricket 
 
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास लेने की घाेषणा की. उन्हाेंने एक भावुक पाेस्ट करते लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की काेशिश करना, इन चीजाें काे शब्दाें में बयां करना नामुमकिन है. लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत हाेना ही हाेता है. मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपाें से संन्यास लेने का फैसला किया है.चेतेश्वर पुजारा ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट करते हुए लिखा, राजकाेट के छाेटे से कस्बे से एक छाेटे से लड़के के रूप में, अपने माता-पिता के साथ, मैंने सिताराें काे निशाना बनाने का लक्ष्य रखा और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा. तब मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अमूल्य अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का माैका.
 
पुजारा ने अपने पाेस्ट में आगे लिखा, मैं बीसीसीआईऔर साैराष्ट्र क्रिकेट एसाेसिएशन काे अपने क्रिकेट करियर के दाैरान मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी टीमाें, फ्रैंचाइज़ियाें और काउंटी टीमाें का भी आभारी हूं जिनकामैंने इतने सालाें तक प्रतिनिधित्व किया. पुजारा ने अपने करियर में मिले सभी टीमाें के काेचाें का भी आभार व्यक्त किया.
फैंस का किया शुक्रिया चेतेश्वर पुजारा ने अपने पाेस्ट में आगे लिखा, खेलकी वजह से मैं दुनियाभर में पहुंचा और इस दाैरान प्रशंसकाें का जाेशीला समर्थन और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रही. जहां भी मैंने खेला है, वहां बहुत समर्थन मिला और हमेशा मैं इसका आभारी रहूंगा. पुजारा ने अपने पाेस्ट में परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके याेगदान ने उनके सफर काे सार्थक बनाया. उन्हाेंने लिखा, यह सब मेरे परिवार, मेरे माता-पिता, पत्नी पूजा और बेटी अदिति, मेरे ससुराल वालाें और मेरे बाकी परिवार के त्याग और सहयाेग ने मेरे सफर काे सार्थक बनाया. मैं अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
Powered By Sangraha 9.0