सरकार गरीबाें काे लूट रही : नाना पटाेले

25 Aug 2025 14:46:56
 

Nana 
 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाेले ने गंभीर आराेप लगाया है कि राज्य सरकार ने ट्रैफिक पुलिस काे जुर्माना वसूलने का लक्ष्य दिया है. उन्हाेंने साफ शब्दाें में कहा कि सरकार गरीबाें की जेब काटकर अपना ख़ज़ाना भर रही है, जबकि अडानी-अंबानी जैसे उद्याेगपतियाें काे खुलेआम फायदा पहुंचा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर उन्हाेंने विधानसभा में सरकार पर झूठ बाेलने का आराेप लगाया है और गरीबाें के इस तरह के शाेषण के ख़िलाफ सरकार के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी है.
Powered By Sangraha 9.0