नाेएडा में पत्नी काे जिंदा जलाने वाला आराेपी एनकाउंटर में गंभीर घायल !

25 Aug 2025 14:50:26
 
 

NOida 
 
नाेएडा में दहेज के लिए एक शख्स ने बेटे के सामने पत्नी काे जिंदा जला दिया.महिला की शादी 9 साल पहले हुई थी.आराेपी पत्नी पर घरवालाें से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसके बाद महिला के पति और उसकी सास ने उसे लात-घूसाें से पीटा. महिला छाेड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्हाेंने उसकी एक न सुनी.पति ने उस पर पेट्राेल छिड़ककर आग लगा दी. महिला की बहन ने बचाने और वीडियाे बनाने की काेशिश की ताे आराेपी ने उसे भी पीटा. वीडियाे में महिला छटपटाते हुए सीढ़ियाें से नीचे की ओर भागती दिख रही है. उसकी चीख सुनकर पड़ाेसी पहुंचे.कंबल डालकर आग बुझाई और उसे फाेर्टिस अस्पताल लेकर गए. डाॅक्टराें ने महिला की हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया.
 
22 अगस्त काे महिला की माैत हाे गई. महिला की बहन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 23 अगस्त काे पति काे गिरफ्तार कर लिया.रविवार काे आराेपी पति विपिन काे पुलिस मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी.इसी दाैरान आराेपी दराेगा की पिस्टल लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करके आराेपी काे सिरसा चाैराहे के पास पैर में गाेली मारकर पकड़ लिया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आराेपी विपिन भाटी ने कहा- मुझे गलती का काेई पछतावा नहीं है. ना ही मैंने मारा है और ना ही कुछ किया है. अपने आप मरी है. मियां-बीवी में लड़ाई हाेती रहती है. यह आम बात ै.एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया- आराेपी के पास से महिला निक्की काे जलाने वाला थिनर बरामद किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0