दिल्ली के शख्स द्वारा शिमला में नाेटाें की बारिश !

25 Aug 2025 14:49:00
 

NOte 
 
दिल्ली के शख्स ने अचानक शिमला में नाेटाें की बारिश करने लगा ताे लाेग अचम्भे में पड़ गए. सड़क पर चाराें तरफ 50, 100 तथा 500 के असली नाेट बिखरे हाेने से लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी. पुलिस ने लगभग 19 हजार रुपये के नाेट इकट्ठा कर शख्स काे वापस लाैटा दिए. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला में शुक्रवार काे एक अजब गजब मामला सामने आया. यहां पर एक शख्स ने मशहूर रिज मैदान के पास नाेट उड़ाने शुरू कर दिए.यह सब देखकर लाेग हैरान रह गए और भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पुलिस काे दी गई और फिर पुलिस शख्स काे अपने साथ थाने ले गए. हालांकि, पूछताछ के बाद आराेपी काे चेतावनी देकर छाेड़ दिया गया है. क्याेंकि उसके साथ आए लाेगाें ने उसकी मानसिक स्थिति थाेड़ा ठीक ना हाेने बात कही है.
 
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के रिज मैदान पर गांधी जी की मूर्ति के पास करीब 19 हजार रुपये के नाेट उड़ाने वाले शख्स की पहचान दिल्ली का रहने वाला सतीश खुराना के ताैर पर हुई है.75 साल साल का यह व्यक्ति शिमला घूमने आया था. नाेट उड़ाते वक्त सतीश खुराना ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस दाैरान वहां पर माैजूद लड़कियाें और लड़काें ने उससे जब पूछा कि क्या वाे प्रेंक कर रहा है ताे उसने किसी की नहीं सुनी और भारत माता की जय के नारे लगाता रहा और नाेट भी उड़ाता रहा. वहीं जब पुलिस ने उसके दाेस्ताें से उस शख्स के बारे में पूछा ताे उन्हाेंने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, और कुछ समय के अंतराम पर ऐसी हरकतें करता रहता है. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके उड़ाए 19 हजार रुपए के अलग-अलग नाेट और समझाइश देकर चलता कर दिया.
Powered By Sangraha 9.0