बावधन, 24 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हेल्थकेयर एंड रिसर्च (एससीपीएचआर), ने एक बार फिर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ, नई दिल्ली) द्वारा घोषित फार्मेसी कॉलेज रैंकिंग 2025 में कॉलेज ने भारत में 42 वां, महाराष्ट्र में 8 वां और पश्चिम प्रांत में 10 वां स्थान प्राप्त किया है. इस रैंकिंग को पूरे देश में शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र में वेिशसनीय माना जाता है. इस रैंकिंग के लिए रोजगार क्षमता, शिक्षण एवं संसाधन, अनुसंधान, उद्योग-सम्पर्क, प्लेसमेंट रणनीति, भविष्य उन्मुखता तथा बाहरी धारणा एवं अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे सात मानदंडों पर संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाता है. संस्थान में बैचलर ऑफ फार्मेसी, (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, लोणेरे से संबद्ध) और डिप्लोमा इन फार्मेसी (महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से संबद्ध) पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. आधुनिक प्रयोगशालाएं, अनुसंधान-आधारित वातावरण, अनुभवी प्राध्यापक वर्ग और उद्योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से छात्रों का न केवल शैक्षणिक बल्कि सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास किया जाता है. एससीपीएचआर ने हाल ही में कई नवोन्मेषी पहल कर नई मिसाल कायम की है. सुषमा एस. चोरडिया (उपाध्यक्ष एवं सचिव, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन) ने कहा, इस कॉलेज ने हमेशा से छात्र-केंद्रित शिक्षा पद्धति को अपनाया है, जिसमें अनुशासन, मूल्य और नैतिकता के साथ नवाचार पर भी विशेष जोर दिया गया है.
शिक्षा, नवाचार और प्रतिबद्धता का प्रतीक
सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा कि यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. कॉलेज में हम ऐसे फार्मासिस्ट तैयार करते हैं जो केवल कुशल पेशेवर ही नहीं बल्कि समाजोन्मुख और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिक भी हों. मैं हमारे संकाय, स्टाफ और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं. - प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिय