भारतीय एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का पहला टेस्ट सफल

25 Aug 2025 14:52:00
 
 

Test 
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (आईडीडब्ल्यूएस) का पहला टेस्ट किया है. यह एक मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें सभी स्वदेशी क्विक एक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल, एडवांस्ड वैरी शाॅर्ट एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें और हाई पावर लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल हैं. यह परीक्षण शनिवार काे किया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ए्नस पर एक पाेस्ट में यह जानकारी दी.उन्हाेंने लिखा- इस परीक्षण ने हमारे देश की मल्टी लेयर एयर डिफेंस कैपेबिलिटी बढ़ाई है. यह सिस्टम दुश्मन के हवाई खतराें के खिलाफ रीजनल डिफेंस काे मजबूती देगा. आईडीडब्ल्यूएस सुदर्शन चक्र मिशन का एक हिस्सा माना जा रहा है. यह स्वाॅर्म (एकसाथ छाेड़े गए कई ड्राेन्स) ड्राेन अटैक के खिलाफ रक्षा कवच बनेगा. पीएम नरेंद्र माेदी ने 15 अगस्त काे लाल किले से दिए अपने भाषण में सुदर्शन चक्र मिशन की घाेषणा की थी. परीक्षण के दाैरान इस सिस्टम ने 2 हाई स्पीड फिक्स विंग अनमैन्ड ड्राेन, मल्टी काॅप्टर ड्राेन समेत तीन अलग-अलग टारगेट पर अटैक किया.
Powered By Sangraha 9.0