हमें कितने भी ध्नके लगें लेकिन शिवसेना नहीं टूटेगी: उद्धव ठाकरे

25 Aug 2025 14:44:15
 

UT 
 
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना शाखा में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उन्हें आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें की पृष्ठभूमि में मतदाता सूचियाें की जांच करने के निर्दे श दिए.उन्हाेंने शिंदे गुट की भी आलाेचना की और उन्हें ‘काली बिल्ली’ कहा. उन्हाेंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि धमकी देने वालाें का सिर जरुर टूट जाएगा, लेकिन शिवसेना नहीं टूटेगी.आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें की घाेषणा जल्द ही हाे सकती है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल ज़ाेरदार तैयारियां कर रहे हैं.शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के प्रमुख उध्दव ठाकरे ने पार्टी शाखाओं का दाैरा शुरू कर दिया है. रविवार काे उन्हामुंबई स्थित शिवसेना शाखा का दाैरा किया.कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हाेंने मतदाता सूची भ्रष्टाचार और शिंदे गुट की आलाेचना की.पिछले दाे-तीन सालाें से मीडिया लगातार यही रिपाेर्ट कर रहा है कि शिवसेना काे यहां झटका लगा, वहां झटका लगा.आइए देखते हैं कि उसे कितने झटके लगे हैं. ऐसे झटके देने वाले कई आए और कई चले गए.
Powered By Sangraha 9.0