भीषण सड़क हादसे में 10 मृत

26 Aug 2025 15:03:09
 
 

Accident 
 
यूपी के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली काे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई. हादसे में मां बेटे सहित 10 श्रद्धालुओं की माैत हाे गई. 42 घायल हैं.इनमें से 3 की हालत नाजुक है.मृतकाें में 6 साल बच्चा, 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. हादसा रविवार रात 2 बजे नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ. श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गाेगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गाेगामेड़ी जा रहे थे.पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं ने ट्राॅली काे डबल डेकर बना दिया था. ट्राॅली के बीच में लकड़ी लगाकर उसे दाे हिस्साें में बांट दिया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाेग बैठ सकें. मृतक विकास की गर्भवती पत्नी काे हादसे के बारे में नहीं बताया गया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक के परिवाराें काे 2-2 लाख रुपए और घायलाें काे 50-50 हजार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह माैके पर पहुंच गए्.
 
एसएसपी ने बताया- 10 घायलाें काे बुलंदशहर जिला अस्पताल में और 23 काे खुर्जा अस्पताल में भर्ती किया गया है. 10 घायलाें काे अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. कंटेनर का ड्राइवर फरार हाे गया. कंटेनर में धान की भूसी भरी थी.हाईवे से ट्रैक्टर काे हटाकर यातायात फिर से चालू करा दिया गया है. घटना की सूचना पर प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना अस्पताल पहुंचे. डीएम-एसएसपी से घटना की जानकारी ली. मृतकाें की पहचान कासगंज निवासी ईपू बाबू (40) रामबेटी (65), चांदनी (12) धनीराम (40), माेक्षी (40) शिवांश (6), याेगेश (50), लेखराज (40) और विनाेद (45) के रूप में हुई है. घायल राजकुमार ने बताया- ट्रैक्टर बहुत धीरे-धीरे चल रहा था. हम लाेग नींद में थे. बच्चे भी सब साे गए थे, तभी अचानक पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. इतनी जल्दी क्या हाे गया, किसी काे समझ में नहीं आया.
Powered By Sangraha 9.0