अंध छात्रों ने मनाया ‌‘पुस्तक दही-हंडी उत्सव'

26 Aug 2025 14:33:44

bfvfc
नेशनल एसोसिएशन फॉर द वेल्फेयर ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड द्वारा नेत्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सदाशिव पेठ स्थित अण्णाभाऊ साठे विद्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक दहीहंडी उत्सव संपन्न हुआ. इस वर्ष हंडी फोड़ने का गौरव नेत्रहीन छात्रा रेश्मा कोलेकर ने हासिल किया. इस अवसर पर विधायक हेमंतभाऊ रासने, साहित्यिक श्रीपाल सबनीस, संजय चोरडिया, संस्था प्रमुख राहुल देशमुख व देवता देशमुख उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0