राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर संपन्न

26 Aug 2025 14:43:58
  
hmh
बोपोड़ी, 25 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईेशरीय वेिश विद्यालय एवं समाज सेवा प्रभाग (आरईआरएफ) ब्रह्माकुमारीज की ओर से वेिश बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित महा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (वेिश बंधुत्व दिवस) के निमित्त आयोजित किया गया था. कार्यक्रम 24 अगस्त को बोपोड़ी स्थित ब्रह्माकुमारीज शिव शक्ति भवन में संपन्न हुआ. साथ ही इसी अवसर पर भारत एवं नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. इस अभियान में एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान का संकल्प लिया गया है, जो वेिश रिकॉर्ड बनने जा रहा है और जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. बोपोड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्म-अनुभूति योग एवं मौन से हुआ. इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉक्टर प्रोफेसर सुरेश गोसावी, उप महापौर सुनीता वाडेकर, अन्ना साहेब मगर कॉलेज के प्रिंसिपल नितिन घोरपड़े, एड. एस.के जैन, कोहिनूर ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण कुमार गोयल, युवा नेता समाज सेवक सनी निम्हन, युवा नेता अमित मुरकुटे, वनवर्धिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय धोने सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दादीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की, शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. इस शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान करके अपना सहयोग दिया. वहीं ब्रह्माकुमारीज बोपोड़ी द्वारा टिंगरेनगर में उद्योगपति अनिल अग्रवाल के जिम फिटनेस ‌‘मन्त्रा' में भी 22 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जहां 22 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. दोनों शिविरों में औंध जिला हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं नर्सों की विशेष टीम ने सुरक्षित वातावरण में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. राजयोगिनी बीके लक्ष्मी दीदीजी ने दादीजी के सेवामय जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि दादीजी ने सदैव वेिश शांति, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया. दादीजी एक कुशल लीडर थीं और उनके नेतृत्व में संस्था ने देश-विदेश में ईेशरीय सेवा का परचम लहराया.  
Powered By Sangraha 9.0