प्रश्नः ओशाे, कैसे पता चले कि आपने मेरे प्रेम काे स्वीकार किया है? इतने लाेग मेरे पास आते हैं, जब काेई प्रेम से आता है ताे उसके आने का ढंग ही और. जब काेई प्रेम से आता है, तभी आता है; बाकी आते मालूम पड़ते हैं, जाते मालूम पड़ते हैं. बाकी आते हैं, जाने के लिए; प्रेम से भरकर जाे आता है, वह आ गया; िफर काेई जाना नहीं है. प्रेम में काेई लाैटने का उपाय नहीं है.ताे अगर तुम्हें लगता हाे, अगर तुम्हें खबर मिली हाे, संदेशा पहुंच गया हाे, तुम्हारे हृदय की खबर तुम्हारे मस्तिष्क तक आ गई हाे, जहां तुम विराजमान हाे; सिर में जहां तुम बैठे हाे, वहा तक अगर हृदय के तार झंकार पहुंच गए हाें ताे तुम मेरी िफक्र मत कराे. तुमने न जाना था, उसके पहले ही मैंने स्वीकार कर लिया है. मैं उसकी प्रतीक्षा ही कर रहा हूं.
तुम्हारे भीतर प्रेम का जन्म हाे, यही ताे मेरी सारी सतत चेष्टा है. क्याेंकि प्रेम से ही परमात्मा का सूत्र हाथ में आएगा.घबड़ाना मत और इस चिंता में मत पड़ना कि मैं स्वीकार करूंगा या नहीं! प्रेम काे कब काैन अस्वीकार कर पाया है? प्रेम काे अगर कभी अस्वीकार किया गया है ताे प्रेम के कारण नहीं, प्रेम में छिपी वासना के कारण्. प्रेम काे अगर कभी अस्वीकार किया गया है ताे प्रेम के कारण नहीं, किसी और चीज के कारण, जिसने प्रेम का ढाेंग बना रखा था.एक युवक मेरे पास आया और उसने कहा, मैं एक युवती के प्रेम में हूं क्या वह मुझे स्वीकार करेगी? मैंने कहा, मुझे उस युवती का काेई पता नहीं, लेकिन प्रेम का मुझे पता है; अगर प्रेम है ताे प्रेम अस्वीकार हाेता ही नहीं. तू िफर से साेच, प्रेम है?
वह थाेड़ा डगमगाया; उसने कहा, कह नहीं सकता. ताे िफर मैंने कहा, जब तेरे ही पैर डगमगा रहे हैं, अभी तुझे ही साफ नहीं है.
तू िफर साेचकर आ. तू सात दिन इस पर ध्यान कर. युवती की ताे तू िफक्र छाेड़ दे, उससे कुछ लेनादेना नहीं है. जीवन के नियम के विपरीत ताे काेई कभी गया नहीं है. तुझे अगर प्रेम है ताे तू िफर से साेचकर आ.सात दिन बाद वह आया और उसने कहा कि क्षमा करें, प्रेम मुझे नहीं है; र्सिफ वासना थी. प्रेम का मैंने नाम दिया था.वासना ताे स्वीकार हाे जाती हैयह आश्चर्य है, चमत्कार है. जब प्रेम अस्वीकार हाेगा, ताे चमत्कार हाेगा. वैसा चमत्कार कभी हुआ नहीं. और मेरे प्रेम में जाे पड़ते हैं.. मेरे प्रेम में पड़कर तुम पा क्या सकते हाे? र्सिफ खाे सकते हाे. मेरे प्रेम में पड़कर तुम्हें मिलेगा क्या? मिटाेगे.