11,000 सीसीटीवी के साथ 15,000 पुलिसकर्मी तैनात

26 Aug 2025 15:00:02
 
 

Police 
 
कैमरे मुंबई पर कड़ी नज़र रखेंगे. साथ ही, भीड़-भाड़ वाली जगहाें पर ड्राेन से नज़र रखी जाएगी. लालबागचा राजा के लिए अलग से पुलिस बल तैनात रहेगा.संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चाैधरी ने बताया कि यहाँ 500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में गणेशाेत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.27 अगस्त से शुरू हाेने वाले इस उत्सव पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी. किसी भी अप्रिय घटना काे राेकने के लिए मुंबई पुलिस ने खास तैयारी की है. साथ ही, सबसे भीड़भाड़ वाली जगह लालबागचा राजा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. इस साल गणेशाेत्सव के लिए मुंबई में 15 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही, एक डाॅग स्क्वाॅड, बीडीडीएस, 12 एसआरपी कंपनियां, क्यूआरटी और 11 हज़ार सीसीटीवी
Powered By Sangraha 9.0