बैंक और बड़ी कंपनियां निवेश के लिए आगे आएं:RBI गवर्नर

26 Aug 2025 15:06:12
 

RBI 
 
बैंक और बड़ी कंपनियां निवेश के लिए आगे आएं. यह प्रतिपादन आरबीआई गवर्नर संजय मल्हाेत्रा ने किया. वे मुंबई में वार्षिक बैंकिंग सम्मेलन में लाेगाें से आह्वान कर रहे थे. उन्हाेंने कहा-विश्व आर्थिक मंदी के दाैर से गुजर रहा है.चुनाैतियां हैं पर चिंता की बात नहीं है.हमारे पास 695 बिलियन डाॅलर की पर्याप्त विदेशी मुद्रा है. हम और ज्यादा लाेन देने पर विचार भी कर रहे हैं.हमें अवसराें का लाभ उठाने आगे आना ही हाेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर ने 25 अगस्त, साेमवार काे एफआईबीसी के एक कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था और टैरिफ काे लेकर कई अहम बातें बताई. गवर्नर मल्हाेत्रा ने उम्मीद जताया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बातचीत सकारात्मक रूप से समाप्त हाेगी, जिससे देश के विकास पर कम से कम प्रभाव पड़ेगा.
 
उन्हाेंने 25 अगस्त काे एक कार्यक्रम में कहा, हमें उम्मीद है कि टैरिफ पर बातचीत अच्छी तरह हाेगी और इसका असर कम हाेगा.
उन्हाेंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था काे स्थिर और मजबूत रखना है. आरबीआई आर्थिक विकास और कीमताें काे स्थिर रखने पर ध्यान देता रहेगा. गवर्नर ने बताया कि भारत के पास 695 बिलियन डाॅलर का विदेशी मुद्रा भंडार है. यह 11 महीने के आयात काे पूरा करने के लिए काफी है. उन्हाेंने कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियाें ने हमें आजाद भारत दिया और अब हमें समृद्ध भारत के लिए काम करना है. गवर्नर ने यह भी कहा कि आरबीआई देश की वित्तीय व्यवस्था काे और मजबूत करेगा. उन्हाेंने बताया कि देश में 73 फीसदी कर्ज की जरूरतें आरबीआई द्वारा नियंत्रित संस्थानाें से पूरी हाेती हैं.
Powered By Sangraha 9.0