राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े

26 Aug 2025 14:38:37
 
 

Rj 
 
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए. गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी दिख रहा है. राहत के लिए सेना की मदद लेनी पड़ रही है.कई इलाकाें में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हाे रही है. जयपुर, सीकर के कई इलाकाें में पानी भर गया है. सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया. उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 23 अगस्त से पानी भरा हुआ है. खेरवाड़ा-झाड़ाेल मार्ग एनएच 927 पर साेम नदी का पानी आने से रास्ता बंद है. सवाई माधाेपुर में बारिश के बाद करीब 50 फीट जमीन धंस गई है. इधर, यूपी में बारिश से चंदाैली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया. इसका पानी 5 गांवाें में घुस गया है.फर्रुखाबाद का भुड़िया भेड़ा गांव गंगा नदी की बाढ़ से टापू बन गया है. इसके चलते लाेग नाव से आ-जा रहे हैं. उधर, उत्तराखंड में यमुनाेत्री नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड की वजह से बंद हाे गया है. यह भूस्खलन बाणस के पास हुआ, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हाे गया है.
Powered By Sangraha 9.0