अकाेला माहेश्वरी समाज ट्रस्ट द्वारा माहेश्वरी भवन में आयाेजित एक गरिमामय आयाेजन में हरि प्रकाश राठी तथा सुनीता माहेश्वरी काे वर्ष 2025 के बसंती देवी चांडक साहित्य पुरस्काराें से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बाेलते हुए मुख्य अतिथि सुभाष काबरा ने साहित्यकाराें काे प्राेत्साहित करने वाली संस्थाओं काे वर्तमान दाैर में बहुत महत्वपूर्ण एवं जरुरी एवं वंदनीय बताया. माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकाें का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयाेजन आयाेजित करते रहने का संकल्प लिया.