आज से ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ लागू

27 Aug 2025 15:05:59


Trump
आज से ट्रंप का भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हाे गया है. अमेरिका द्वारा नाेटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.करीब 4 लाख कराेड़ का काराेबार प्रभावी हाेने की संभावना जताई गई है. भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से नाराज राष्ट्रपति ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ के बाद 25 प्रतिशत और टै्नस बढ़ाया है.भारत अमेरिका के बीच हाेने वाला 170 हजार कराेड़ मशीनरी-इले्नट्राॅनिक काराेबार पर भी असर पड़ेगा. इसके साथ ही व्यापार जगत ने टैरिफ लगाने से काराेबार प्रभावित हाेने की आशंका जताई है. इसके अलावा नाैकरियां भी जाने का भी खतरा मंडरा रहा है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार अमेरिका ने मंगलवार काे भारत पर एडिशनल 25% टैरिफ लगाने का ऑफिशियल नाेटिफिकेशन जारी कर दिया. भारतीय समय के अनुसार यह टैरिफ बुधवार यानी 27 अगस्त काे सुबह 9:31 बजे लागू हाे जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त काे रूस से तेल खरीद पर जुर्माने के ताैर पर इस टैरिफ का ऐलान किया था. वहीं, व्यापार घाटे का हवाला देकर 7 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया था.यानी अब अमेरिका निर्यात हाेने वाले भारतीय सामानाें पर कुल टैरिफ 50% तक हाे जाएगा. मंगलवार काे जारी आदेश में लिखा है, जाे ड्यूटी इस दस्तावेज की सूची में बताई गई है, वह भारत से आने वाली चीजाें पर लागू हाेगी. ये चीजें या ताे अमेरिका में इस्तेमाल के लिए लाई जाएंगी या गाेदाम से इस्तेमाल के लिए निकाली जाएंगी. ट्रम्प के टैरिफ से ज्वेलरी, टेक्सटाइल, ऑटाे, सीफूड सेक्टर की इंडस्ट्रीज का मुनाफा घट सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिका के साथ ट्रेड डील नहीं हाेती है या टैरिफ कम नहीं हाेता है ताे 48.2 अरब डाॅलर के निर्यात पर सीधा असर पड़ेगा.

अमेरिका के इस टैरिफ का असर आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्राॅनिक इंडस्ट्री पर नहीं हाेगा. अभी इलेक्ट्राॅनिक्स काे सेक्शन 232 के तहत छूट मिली है. जब तक इसकी घाेषणा नहीं हाेती तब तक अमेरिका काे निर्यात पर काेई असर नहीं पड़ेगा. वहीं फार्मा पर माैजूदा टैरिफ 0% है, लेकिन ट्रम्प ने 18 महीने में 150% और बाद में 250% टैरिफ की धमकी दी है. जब तक ये लागू नहीं हाेता तब तक छूट मिलती रहेगी. आईटी इंडस्ट्री सर्विस सेक्टर का पार्ट है इसलिए वाे भी इस 50% टैरिफ के दायरे में नहीं आती है.
एक रिपाेर्ट के मुताबिक भारत से अमेरिका काे सबसे ज्यादा ज्वेलरी, कपड़े, मशीनरी और केमिकल एक्सपाेर्ट किए जाते हैं. 50% टैरिफ से अमेरिका में ये चीजें महंगी हाे जाएंगी और वहां से ऑर्डर मिलने कम हाे जाएंगे.

ऑर्डर कम हाेने से कंपनियाें काे अपना प्राेडक्शन घटाना पड़ेगा, जिससे छंटनी हाे सकती है. यानी इन सेक्टर्स में नाैकरियां जाने का खतरा है. हालांकि किस सेक्टर से कितनी नाैकरियां जाएंगी इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है.आम आदमी पार्टी ये दिखाता है की माेदी सरकार आप के पीछे पड़ गई है. सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. हम भाजपा से नहीं डरते. हम देश हिताें के साथ खड़े हैं. साैरभ भारद्वाज के यहां ईडी की रेड क्याें पड़ी. दरअसल कल से पीएम माेदी की डिग्री काे लेकर चर्चा हाे रही है. ये कैसी यूनिवर्सिटी है जिसे गर्व ही नहीं है कि देश के पीएम उनके यहां से पढ़े हैं.ये रेड 100 परसेंट फर्जी है, क्याेंकि जिस समय का ये मामला है, तब साैरभ मंत्री ही नहीं थे.

वे उसके दाे साल बाद मंत्री बने. ये हास्यास्पद है. आपके मंत्री बनने से दाे-तीन साल पहले के मामलाें पर आपके यहां रेड हाे रही है. ये ऐसी बात हाे गई, मानाे काेलगेट स्कैम और 2जी स्कैम पर माेदी जी के घर रेड पड़ जाए. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने 22 अगस्त 2024 काे शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस साल 25 जून काे अस्पताल घाेटाले की जांच काे मंजूरी दे दी. गुप्ता ने शिकायत में तत्कालीन मंत्री साैरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर मिलीभगत कर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आराेप लगाया था. हालांकि आप ने इन आराेपाें से इनकार सिे कंपनियाें काे अपना प्राेडक्शन घटाना पड़ेगा, जिससे छंटनी हाे सकती है. यानी इन सेक्टर्स में नाैकरियां जाने का खतरा है. हालांकि किस सेक्टर से कितनी नाैकरियां जाएंगी इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है.
Powered By Sangraha 9.0