श्रीलंका में पहली बार स्थापित होंगे ‌‘दगडूशेठ' गणपति

28 Aug 2025 14:56:27
 

dvdv 
बुधवार पेठ, 26 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की जय... के जयकारे अब श्रीलंका में भी सुनाई देंगे. वहां के महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधि पुणे में आकर श्रीमंत दगडूशेठ बप्पा की मूर्ति लेकर गए हैं. गणेशोत्सव के दौरान श्रीलंका में पहली बार इसकी स्थापना होगी. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद, श्री गणेश की मूर्ति हाल ही में ट्रस्ट द्वारा महाराष्ट्र मंडल श्रीलंका के सदस्यों को सौंपी गई. इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल श्रीलंका की प्रतिनिधि मीनल रेनाविकर, ट्रस्ट के संयुक्त सचिव अमोल केदारी, राजाभाऊ घोडके सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह मूर्ति पुणे में श्री नटराज आर्टस्‌‍ के भालचंद्र उर्फ लाला देशमुख और राजेंद्र देशमुख द्वारा बनाई गई है.मीनल रेवनीकर ने कहा, हमें श्रीलंका के गणेशोत्सव के प्रसाद के रूप में बप्पा की मूर्ति मिली है. यह हमारे लिए अमृत योग है. श्रीलंका में मराठी समूह और गणेश भक्त बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0