जया किशोरी करेंगी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा

28 Aug 2025 14:33:29

bdbf  

 बुधवार पेठ, 26 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‌‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट' के बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा बुधवार (27 अगस्त) को दोपहर 12:15 बजे प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के हाथों की जाएगी. इससे पहले, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच एक शोभायात्रा भी निकलेगी. यह जानकारी मंडल के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन ने दी है. बालन ने बताया, गणेश चतुर्थी पर सुबह बप्पा की आरती होगी. इसके बाद, शोभायात्रा सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. शुरुआत में, लाठी-डंडों का मर्दाना खेल और केशव शंखनाद होगा. इसके बाद, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन के सामने 7 टीमें ढोल और ताशा की सलामी देंगी. इनमें श्रीराम पथक, कलावंत, वाद्यवृंद, वेिशगर्जना, स्वयंभूगर्जना, गजर, नूमवि, बप्पा की शोभायात्रा में भाग लेंगी. इन सभी टीमों की संगीतमय शोभायात्रा श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा के आगमन का प्रतीक होगी. 
Powered By Sangraha 9.0