पुणे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग रिसर्च फाउंडेशन द्वारा युकॉन 2.0 शिविर का आयोजन

28 Aug 2025 14:30:09

fvfc  
युवा पीढ़ी को कम उम्र से ही उद्योग और रोजगार के लिए तैयार एवं जागरूक करने के उद्देश्य से पुणे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पीवाईसी हिंदू जिमखाना में युकॉन 2.0 शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन कंस्ट्रक्शन कंपनी ‌‘न्याती ग्रुप' के सीमएडी नितीन न्याती के हाथों किया गया. शिविर में निर्माण क्षेत्र से जुड़े करीब 500 से अधिक युवा उपस्थित थे. यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने दी. कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के मानद सचिव शिरीष केंभवी ने आभार व्यक्त किया.
Powered By Sangraha 9.0