‌‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा‌’ हुए विराजमान

29 Aug 2025 11:30:31

jay




 बुधवार पेठ, 28 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)



 हिंदुस्थान के प्रथम सार्वजनिक गणपति, ‌‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट‌’ के गणपति बाप्पा बुधवार (27 अगस्त) को बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ ‌‘रत्न महल‌’ में विराजमान हुए. प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बाप्पा की प्रतिष्ठापना की गई. इससे पूर्व, ढोल-नगाड़ों और झांझ-मंजीरों की धुन के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार, सुबह लगभग 8:15 बजे ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन और जान्हवी धारीवाल-बालन दंपति ने रंगारी भवन में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की. इसके बाद आढाव बंधु का नगाड़ा वादन हुआ. आकर्षक फूलों और केले के पत्तों से सजे पारंपरिक रथ में बाप्पा की शोभायात्रा प्रारंभ हुई.

इस समय रंगारी भवन के आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया. छत्रपति शिवाजी महाराज रोड पर शोभायात्रा में सम्मिलित ढोल और ताशा बजाने वाली टीमों का प्रदर्शन मनमोहक था. इनमें श्रीराम पथक, कलावंत, वाद्यवृंद, विश्वगर्जना, स्वयंभू गर्जना, गजर, नूमवि और अन्य टीमों ने शोभायात्रा में भाग लिया. कलावंत पथक के अभिनेता सिद्धार्थ जाधव और अन्य कलाकारों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया. शोभायात्रा में ‌‘श्री शिवाजीराजे मर्दानी अखाड़ा‌’ की टीम द्वारा मर्दाना खेलों का प्रदर्शन हर चौक पर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. उन्होंने लाठी- डंडा, तलवारबाजी और दांडपट्टा जैसे खेल प्रस्तुत किए. इस मनमोहक शोभायात्रा को देखने के लिए गणेश भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाप्पा की स्वागत शोभायात्रा के रंगारी भवन पहुंचने पर, प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी द्वारा श्री गणेश की विधिवत प्रतिष्ठापना की गई. मुख्य ट्रस्टी एवं महोत्सव प्रमुख पुनीत बालन और उनकी सुविद्य पत्नी जान्हवी बालनधारीवाल ने ‌‘श्री गणेश‌’ की आरती उतारी. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित थे.
 
अधिक से अधिक भक्तगण बाप्पा के दर्शन का लाभ उठाएं
 
 
jay
 


 आज का दिन सबसे खुशी का दिन था, वह दिन जिसका सभी गणेश भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं. बड़ी श्रद्धा के माहौल में बाप्पा पधारे. प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के पावन हाथों से बाप्पा की प्रतिष्ठापना की गई. गणेशोत्सव के अगले दस दिनों के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अधिक से अधिक भक्तों से अनुरोध है कि वह बाप्पा के दर्शन का लाभ उठाएं.
 
- पुनीत बालन, उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट

 
 यहां भक्ति और देशभक्ति का संगम
 
 
jay


 यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मैं श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के दर्शन करने आई हूं. यह स्थान भक्ति और देशभक्ति दोनों का संगम है. इस वर्ष मुझे गणपति बाप्पा की प्रतिष्ठापना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं पुनीत बालन की आभारी हूं. गणेशोत्सव का आनंद लेते हुए, हमें यह याद रखना चाहिए कि हमें अपने धर्म, अपनी संस्कृति और देशभक्ति को जीवित रखना है. यह त्यौहार इसी का प्रतीक है. आप सभी को गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

 - जया किशोरी, प्रेरणादायक आध्यात्मिक वक्ता
Powered By Sangraha 9.0