डॉ. नीलम गोऱ्हे के घर पर श्री गणेश की स्थापना

29 Aug 2025 11:47:30
 
neelam
 
 
 
विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे और उनकी बहन श्रीमती जेहलम जोशी ने पुणे स्थित अपने आवास पर श्री गणेश की स्थापना की. लगभग 50 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा की शुरुआत उनके माता-पिता (डॉ. दिवाकर और लतिका गोर्हे) ने की थी और आज भी इसे बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. घर की सजावट पर्यावरण के अनुकूल रखी गई है. भारत की समृद्धि के प्रतीक को स्वर्ण मोदक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. धनुष-बाण और त्रिशूल की सजावट के माध्यम से शक्ति और वेिशास का संगम व्यक्त किया गया. डॉ. गोर्हे ने किसानों और आम जनता के कल्याण के लिए गणेश जी के चरणों में प्रार्थना की. बताया गया कि गौरी पूजा का शुभ समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा और इसे पारिवारिक एकता और समाज में नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0