महर्षिनगर, 29 अगस्त (आ.प्र.) साधना सदन, महावीर प्रतिष्ठान संघ द्वारा प्रदान किया जाने वाला ‘श्रावक सामाजिक शैक्षणिक पुरस्कार' डॉ. शैलेश पगारिया को प. पू. चैतन्य श्रीजी म. सा. की उपस्थिति में प्रदान किया गया. उन्हें उनके शैक्षणिक कार्यों और समर्पित सेवा के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुणे शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से वे जुड़े हैं और उन्होंने पुणे, मुंबई, दिल्ली में काफी शैक्षणिक कार्य किया है. वे अर्हम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष होने के साथ साथ वर्तमान में सरहद संस्था के साथ कार्यरत हैं. वे जैन समुदाय के विभिन्न सामाजिक संगठनों में कार्यरत हैं. इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजयकांत कोठारी, वालचंद संचेती, जवाहरलाल बोथरा, नितिन ओसवाल, ललित जैन, मनोज छाजेड़, कंचनबाई पगारिया, श्रीकांत पगारिया, राजश्री पगारिया, प्रीति पगारिया, स्वराज पगारिया, रुशांग पगारिया, स्वयम पगारिया, दीपक पाटे, आदेश खिंवसरा एवं अन्य उपस्थित थे.