चिंचवड़, 29 अगस्त (आ.प्र.) चिंचवड़ स्थित प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के प्रतिभा जूनियर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह प्रो. रामकृष्ण मोरे सभागार में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पुणे विभागीय शिक्षा निदेशक गणपत मोरे, व्याख्याता एवं शिवम प्रतिष्ठान के संस्थापक इंद्रजीत देशमुख, संस्थापक, सचिव डॉ. दीपक शाह ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ. भूपाली शाह, निदेशक डॉ. तेजल शाह, डिंपल कुमार शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र कांकरिया, प्राचार्य डॉ. क्षितिजा गांधी, डॉ. पूर्णिमा कदम, कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका एवं जूनियर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वनिता कुर्हाड़े, कला, वाणिज्य, विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. वैशाली देशपांडे, प्रो. जैस्मीन फरास, डॉ. सुनीता पटनायक आदि उपस्थित थे. संस्थान के सचिव डॉ. दीपक शाह ने उपस्थित गणमान्यों का अभिनंदन किया. विशेष उत्कृष्टता हासिल करने वाले एथलीटों, छात्रों और प्रोफेसरों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. छात्रों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए. साइबर सुरक्षा के लिए साइबर शिक्षा पहल के अंतर्गत प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ. हर्षिता वाछानी के नेतृत्व में साइबर वॉरियर्स टीम के छात्रों ने साइबर सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के तरीके पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और जागरूकता पैदा की. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई.