पुणे जिला सूचना अधिकारी पद पर युवराज पाटिल की नियुक्ति,कार्यभार संभाला

30 Aug 2025 14:38:02

bfbfbf
पुणे, 29 अगस्त (आ.प्र)
पुणे जिले के जिला सूचना अधिकारी के रूप में युवराज पाटिल ने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर सूचना अधिकारी सचिन गाढ़वे ने उनका स्वागत किया. पाटिल इससे पहले मंत्रालय में सहायक संचालक, विभागीय सूचना कार्यालय पुणे में सहायक संचालक तथा अकोला, वाशिम, सातारा, लातूर और जलगांव जैसे जिलों में जिला सूचना अधिकारी पद पर कार्य कर चुके हैं. जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से शासन की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाएं, उपक्रम और विकास कार्यों की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया जाता है. शासन की नीतियां और जनहित कार्यक्रम प्रभावी रूप से समाज तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा, ऐसा पाटिल ने कहा. इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0