देश की पहली बुलेट ट्रेन हिंदुस्तान के दामन में जल्द ही दनदनाते हुए दाैड़ेगी. रविवार काे भावनगर टर्मिनस पर एक कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे रेल मंत्री ने यह बात कही. अयाेध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस काे हरी झंडी दिखाते हुए रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन जल्द शुरू हाेने का आश्वासन दिया. उन्हाेंने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने से लाेगाें काे बड़ी राहत मिलेगी और इससे काराेबार भी बढ़ेगा.बता दें कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन परियाेजना पर तेजी से काम हाे रहा है. इस बीच रेल मंत्री वैष्णव ने देश की पहली बुलेट ट्रेन पर बड़ी अपडेट दी है.रविवार काे अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू हाेगी और इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा.कब से शुरू हाेगी पहली बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली बुलेट ट्रेन बहुत जल्द शुरू हाेगी और इस परियाेजना पर काम तेज गति से चल रहा है. जब यह चलना शुरू हाे जाएगी, ताे मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा में केवल दाे घंटे सात मिनट लगेंगे.