गुस्सैल बच्चाें काे कंट्राेल करना है ताे हरियाली के बीच ले जाए

04 Aug 2025 12:05:39
 
 

child 
शाेधकर्ताओं ने पाया कि जाे बच्चे हरियाली के आस-पास रहते हैं, वे कम गुस्सैल हाेते हैं. गुस्से पर हरियाली का असर शाेधकर्ताओं ने 1,287 किशाेराें पर अपना शाेध किया, इन सभी का जन्म 90 के दशक में हुआ था. उन्हाेंने पैरेंट्स से बच्चाें के 2000 और 2002 के बीच में किए गए व्यवहार के बारे में पूछा और बच्चाें के लड़ने और चिल्लाने के बारे में जानकारी ली. उन्हाेंने पाया कि जाे बच्चे हरियाली के आस-पास रहते थे, वे कम गुस्सैल और हिंसक थे.राेज पार्क में खेलने वाले बच्चाें का व्यवहार अच्छा था. पाॅश इलाकाें में पेड़ ज्यादा वैसे यह भी महत्वपूर्ण है कि केवल पेड़ और घास ही खुशहाल जिंदगी के सही मायने नहीं दर्शाते. दूसरी कई चीजें भी महत्वपूर्ण हैं. पाॅश इलाकाें में ज्यादा हरियाली थी, जबकि जिस हिस्से में अपेक्षाकृत कम आयवर्ग के लाेग रहते थे, वहां हरियाली भी कम थी.
Powered By Sangraha 9.0