देश में UCC लागू हाेना चाहिए : पूर्व CJI चंद्रचूड़

04 Aug 2025 11:51:13
 

CJI 
 
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि संविधान में समान नागरिक संहिता की इच्छा व्यक्त की गई है. संविधान के 75 साल बाद अब समय है कि इस लक्ष्य काे हासिल किया जाए. उन्हाेंने यह भी कहा कि यह कदम देश की सभी जातियाें, समुदायाें और वर्गाें काे विश्वास में लेकर ही उठाया जाना चाहिए. पूर्व CJI काे कांग्रेस सांसद शशि थरूर की नई किताब ‘आवर लिविंग कांस्टिट्यूशन’ के विमाेचन कार्यक्रम में बाेल रहे थे. इस दाैरान उन्हाेंने कहा, भारतीय संविधान देश काे स्थिरता प्रदान करने वाली सबसे बड़ी ताकत है.
 
यह संविधान विभिन्न समुदायाें, धर्माें, क्षेत्राें और संस्कृतियाें काे एक सूत्र में जाेड़कर भारत काे एक राष्ट्र के रूप में गढ़ता है.संविधान पर कथित खतरे और संवैधानिक संस्थाओं काे लेकर विपक्ष की चिंता पर उन्हाेंने कहा कि संविधान हमेशा के लिए है. पिछले 75 वर्षाें में शासन, महामारी और आंतरिक-बाहरी चुनाैतियाें के कई दाैर आए, लेकिन संविधान ने देश काे स्थिरता देने का काम किया. 11 जुलाई काे पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था, लाेकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं ह
Powered By Sangraha 9.0