सांप्रदायिक सद्भाव काे बनाए रखना जरुरी : शरद पवार

04 Aug 2025 12:15:45
 
 

CM 
यवत में हुई सांप्रदायिक हिंसा के एक दिन बाद, एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस काे फाेन किया और उनसे राज्य के सांप्रदायिक साैहार्द्र काे बिगाड़ने वालाें के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुराेध किया. एनसीपी के अंदरूनी सूत्राें ने बताया कि उन्हाेंने फडणवीस से यवत घटना काे संवेदनशीलता से संभालने काे भी कहा. शुक्रवार दाेपहर यवत में एक साेशल मीडिया पाेस्ट काे लेकर भीड़ ने ताेड़फाेड़ और आगजनी की. उन्हाेंने एक मस्जिद पर भी पथराव किया, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया.उग्र भीड़ ने एक माेटरसाइकिल काे आग लगा दी और एक बेकरी काे क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति काे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस काे आंसू गैस के गाेले छाेड़ने पड़े. स्थिति काे गंभीरता से लेते हुए, पवार ने फडणवीस के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की. एक वरिष्ठ राकांपा नेता ने बताया कि पवार े मुख्यमंत्री से कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए और सामाजिक ताने-बाने काे बिगाड़ने वालाें से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.
 
पवार ने मुख्यमंत्री से अनुराेध किया कि वे राज्य प्रशासन काे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि ऐसी घटनाएं दाेबारा न हाें. उन्हाेंने अपनी जानकारी मुख्यमंत्री के साथ साझा की, जिन्हाेंने उन्हें पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी.शुक्रवार काे एक कार्यक्रम में भाग ेने पुणे आए फडणवीस ने कहा कि एक युवक, जाे यवत से संबंधित नहीं है, उसने एक हिंदू पुजारी द्वारा किसी के साथ बलात्कार करने के बारे में आपत्तिजनक पाेस्ट डाली थी, जिससे स्थानीय लाेग नाराज हाे गए. शुक्रवार काे हुई घटना के तुरंत बाद, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यवत का दाैरा किया और प्रभावित लाेगाें से मुलाकात की.उन्हाेंने कहा, इस घटना के बाद, इलाके में 48 घंटाें के लिए धारा 144 लगा दी गई है. स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की काेई ज़रूरत नहीं है.राकांपा प्रमुख ने सभी नागरिकाें से, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हाें, शांति और सद्भाव बनाए रखने और अफवाहाें से गुमराह न हाेने का आग्रह किया.
Powered By Sangraha 9.0