खेल में बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी : जायसवाल

04 Aug 2025 12:00:42
 
 

cricket 
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 118 रनाें की पारी खेलकर भारत काे एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अपनी पारी काे और बड़ा करना चाहते थे लेकिन अंत में वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.जायसवाल ने तीसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से कहा, मैं और बेहतर करना चाहता था, मैं इससे बड़ी पारी खेलना चाहता था. अगर ऐसा हाेता ताे मैं कुछ और भी हासिल कर सकता था.लेकिन ठीक है, मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं.जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं ताे मेरी काेशिश यही रहती है कि जितना संभव हाे सके उतनी देर बल्लेबाजी कर सकूं और मैं अपनी बल्लेबाजी कालुत्फ उठा रहा हूं.
 
जायसवाल ने 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ इस सीरीज में कुल 411 रन बनाए. ओवल में लगाया जायसवाल का शतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका चाैथा शतक भी है. जायसवाल ने कहा कि सीनियरखिलाडियाें और काेच से उन्हें यही फीडबैक मिला था कि वह लगातार मेहनत करते रहें और उन्हाेंने कहा कि वह खुद भी यह मानते हैं कि इस खेल में निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है.जायसवाल ने कहा, फीडबैक यही है कि लगातार मेहनत करते रहना है और जैसा कि हम सभी करते हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की काेशिश करते हैं और हर दिन बेहतर करने का प्रयास करते हैं.
 
मेरा मानना है कि क्रिकेट निरंतरता का खेल है ताे हम यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करते हैं कि हम अभ्यास सत्राें में कड़ी मेहनत करें.ताकि जब हम मैदान में उतरें ताे खेल हमारे लिए आसान हाे जाए. हम काफी मेहनत कर रहे थे. हमें पता है कि हम कैसे शाॅट्स खेल सकते हैं और मुझे लगता है कि एक ही चीज काे लगातार निरंतरता से करता रहना बेहद जरूरी है.जायसवाल का यह पहला इंग्लैंड दाैरा भी था और उन्हाेंने कहा कि इस दाैरे से उन्हें बताैर खिलाड़ी काफी कुछ सीखने काे मिला है जिन्हें शब्दाें में बयां कर पाना मुश्किल है.
Powered By Sangraha 9.0